गांव नाहली की समस्याओं को लेकर एसडीएम सरधना से मिले विहिंम के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा
मेरठ (अतुल माहेश्वरी)। आज बुधवार के दिन विश्व हिंदू महासंघ मेरठ के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा खेड़ा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता सरधना के उप जिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय से गांव नाहली की समस्यायों के बारे में मिले और मुलाकात कर जल्द से जल्द गांव की समस्त समस्याओं का समाधान कराने के लिए कहा। इसके अ…