दस दिवसीय कैंप के पहले दिन सैन्य अफसरों ने कैडेट्स को दिया समय के सदुपयोग का संदेश

मेरठ। 22 यूपी गल्र्स बटालियन के तत्वाधान में बुधवार से सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में दस दिवसीय सीएटीसी-258 कैंप का शुभारंभ हुआ। कैंप का उदघाट्न कार्यवाहक ग्रुप कमांडर कर्नल एसके यादव और कैंप कमांडर कर्नल मनीष गुप्ता द्वारा किया गया। इस मौके पर कैंप के पहले दिन कर्नल एसके यादव ने एनसीसी कैडेट्स छात्राओं को टाइम मैनेजमेंट की महत्ता समझाते हुए समय का सदुपयोग कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश दिया। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पांच किलोमीटर की दौड़ में दौड़ते तो पचास प्रतिभागी हैं, लेकिन प्रथम सिर्फ एक आता है। इसका कारण यह है कि विजेता प्रतिभागी इस दौड़ के लिए खुद को पहले से तैयार करके अपनी टाइम मैनेजमेंट बेहतर बनाता है। ऐसा नहीं कि अन्य प्रतिभागी उससे कमतर हों, मगर उनकी टाइम मैनेजमेंट कमजोर होती है। इसी प्रकार एक कक्षा में सभी छात्र पूरे वर्ष एक ही कोर्स की एक जैसी पढ़ाई करते हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रथत स्थान सिर्फ उसे प्राप्त होता है, जो पूरे वर्ष अध्यन करके अपने समय का सदुपयोग करता है। उन्होंने कैडेट्स को एनसीसी द्वारा सिखाए जाने वाले अनुशासन का अपने जीवन के हर काम में पालन करने का संदेश दिया। जिससे कैडेट्स कभी किसी से मात न खाएं। बताते चलें कि कैंप में इस्माइल गल्र्स इंटर काॅलेज, बीबीएसएसएम इंटर काॅलेज, सहित 22 यूपी गल्र्स बटालिन, 72, 82, 83, 86 और 26 बटालियन शिरकत कर रही हैं। जिनमें कुल 500 कैडेट्स शामिल हैं। कैंप में ले. एवरेस्ट सिवाच, ले. अंबिका, रानी शर्मा, जीसीआई ममता, संध्या, सीमा, धरमेन्द्र और अंशुल का सहयोग रहा।