गांव नाहली की समस्याओं को लेकर एसडीएम सरधना से मिले विहिंम के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा

मेरठ (अतुल माहेश्वरी)। आज बुधवार के दिन विश्व हिंदू महासंघ मेरठ के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा खेड़ा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता सरधना के उप जिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय से गांव नाहली की समस्यायों के बारे में मिले और मुलाकात कर जल्द से जल्द गांव की समस्त समस्याओं का समाधान कराने के लिए कहा। इसके अलावा यहां पर आये सभी कार्यकर्ताओं ने गांव नहाली मे ब्राह्मणों की जगह को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराने के लिए उप जिलाधिकारी सरधना से कहा। मिली जानकारी के आधार पर विश्व हिंदू महासंघ मेरठ के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव नहाली में ब्राह्मणों की जमीन है। पीड़ित रविदत्त शर्मा, कृष्णदत्त शर्मा, सोमदत्त शर्मा, ब्रह्मदत्त शर्मा, महेश शर्मा, कुलदीप शर्मा, शिवकुमार शर्मा और बिमलेश शर्मा के नाम पर जगह है। जिसका खसरा संख्या 570 है। जिसमे 1730 मीटर जमीन है। जिस पर गांव नहाली के दबंग बिजेश पुत्र रामभूल, शिवकुमार पुत्र बिरसिह, अशोक पुत्र भागमल और बिजेंद्र पुत्र ज्ञानसिंह व अन्य व्यक्तियों द्वारा अवैध तरीके से ब्राह्मणो की जमीन पर कब्जा कर उसकी चारदीवारी एवं मकान तक बना रहे हैं। विश्व हिंदू महासंघ मेरठ के जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा खेड़ा ने सरधना उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय को कहा कि अगर ब्राह्मणों की जगह को 72 घण्टे के अन्दर कब्जा मुक्त नहीं कराया गया तो विश्व हिंदू महासंघ मेरठ टीम स्वयं खुद जाकर कब्जा मुक्त कराने का काम करेगी और कब्जाधारियों को मुंहतोड़ जवाब देने का काम भी करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अंकित शर्मा खेड़ा के अलावा महेश शर्मा, रविदत्त शर्मा, कुलदीप शर्मा, शिवकुमार शर्मा, मांगेराम शर्मा, पंकज, कपिल, संजय और दीपक आदि मौजूद रहे।